Opening ceremony: ग्रामीण क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम स्कूल का हुआ शुभारंभ
Opening ceremony: नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सेखुई खास गांव में संचालित विद्या इंटरमीडिएट कालेज में सोमवार को विद्या इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ।
इस अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसजीसी प्रबंध निदेशक पवन दुबे और माँ नारायणी सामाजिक कुम्भ के संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय ने विशिष्ट अतिथियों समाजसेवी आनंद तिवारी, मोहम्मद आरिफ, ओमप्रकाश पाण्डेय और संतोष चौबे के साथ मिलकर फीता काटकर किया।
यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां प्लेग्रुप से कक्षा 5वीं तक अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्पण के साथ हुई।
मुख्य अतिथि पवन दुबे ने अपने संबोधन में कहा, “अंग्रेजी भाषा का ज्ञान आज के युग में बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए बेहद जरूरी है।
यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाभकारी सिद्ध होती है। मातृभाषा के साथ-साथ अंग्रेजी का ज्ञान बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएगा।
वहीं, मनोज कुमार पाण्डेय ने जोर देकर कहा कि प्रारंभिक शिक्षा की मजबूत नींव ही जीवन में सफलता की कुंजी है।
उन्होंने स्कूल के आधुनिक संसाधनों की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
विद्यालय के संस्थापक व संरक्षक अश्वनी कुमार तिवारी और प्रधानाचार्य शैलेश कुमार तिवारी ने सभी अतिथियों का बैज, माल्यार्पण और अंगवस्त्र से सम्मान किया।
इस अवसर पर मेधावी छात्रों को अंकपत्र, प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान किए गए, साथ ही उनके अभिभावकों को भी माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नूर हसन अंसारी ने किया।उद्घाटन समारोह में संदीप आनंद श्रीवास्तव, नाथजी, अमित मिश्रा, अजीत शाही, सुधाकर पांडेय सहित शिक्षक, छात्र, अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह पहल ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक नई शुरुआत है।