Wedding के लिए फेरे,रास्ते में दूल्हे के साथ दुल्हन ने ऐसा कांड कि रह जाएंगे दंग
उत्तर प्रदेश में हरियाणा से शादी रचाने आजमगढ़ आए दो युवकों से दुल्हनें 60 हजार रुपये व चार मोबाइल लूटकर फरार हो गई। अहरौला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
wedding: हरियाणा से शादी रचाने आजमगढ़ आए दो युवकों से दुल्हनें 60 हजार रुपये व चार मोबाइल लूटकर
फरार हो गई। घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर अहरौला के खादाराम गांव के पास
शुक्रवार शाम हुई। अहरौला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा के भिवानी के वावरम थाना के खुर्रमपुर निवासी रामअवतार व वावरम निवासी जतिन की
wedding आजमगढ़ में तय हुई थी। दोनों युवक शादी की मध्यस्तता कर रहे
यह भी पढ़ें :-wedding: गलती से दूल्हे के पिता संग हो गया महिला का ब्याह! बहू बनने की बजाय बन गई ससुर की पत्नी, फिर..
जौनपुर के सरपतहा निवासी रामकुमार के साथ शुक्रवार को निजामाबाद पहुंचे।
लड़की पक्ष के लोग भी निजामाबाद के शीतला मंदिर में पहुंचे
लड़की पक्ष के लोग भी निजामाबाद के शीतला मंदिर में पहुंचे हुए थे।
शाम तक रामअवतार व जतिन की wedding की रश्म पूरी हुई। इसके बाद दुल्हनें दोनों को लेकर
एक ऑटो से घर के लिए निकल गईं। रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर खादारामपुर के पास
दुल्हनें दोनों को लेकर एक ऑटो से घर के लिए निकल गईं
बाइक सवार कुछ लोगों ने ऑटो को रोक लिया। लाठी डंडे से धमकाकर दोनों दूल्हों से
करीब 60 हजार रुपये नकद, चार मोबाइल लूट लिये। दोनों दुल्हनें भी बाइक सवारों के साथ फरार हो गईं।
पीड़ितों ने घटना की सूचना तहबरपुर पुलिस को दी। तहबरपुर के सेमरी पुलिस चौकी प्रभारी उमाकांत शुक्ल मौके
पर पहुंच जांच की। घटना स्थल अहरौला थाना होने के कारण मामले की जांच अहरौला थाना की पुलिस कर रही।
कम्प्यूटर जगत समाचार पत्र
