viral video: युवती का वायरल हो रहा है वीडियो, मैंने अपनी मर्जी से शादी की है…मेरे पिता सुसराल पक्ष को परेशान कर रहे हैं
viral video: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक युवती पिछले कुछ दिनों से लापता थी।
अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है। युवती के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया था।
वहीं वीडियो के जरिए युवती ने बताया कि उसने आर्य समाज मंदिर में एक युवक से शादी कर ली है।
उसे और उसके ससुराल पक्ष को जान का खतरा है। युवती ने प्रशासन से भी
मदद दी गुहार लगाई है। कम्प्यूटर जगत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो (viral video) में युवती ने बताता कि उसका नाम पारुल है,
उसके पिता का नाम रुपकिशोर शर्मा, मां का नाम रेखा शर्मा है। वह मिलक पापड़ी की रहने वाली है।
उसने डिडोली थाना क्षेत्र के नगला गांव के युवक अजय पवार से शादी कर ली है।
युवती ने आगे बताया कि उसने आर्य समाज में पूरे विधि-विधान के
साथ शादी की है और वह बालिग है। उसे पूरे मौलिक अधिकार मिलने चाहिए।
पिता से है जान का खतरा
युवती ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे और उसके ससुराल पक्ष को पिता परेशान कर रहे हैं।
युवती ने बताया कि उसके पिता ने ससुर को अगवा करवा लिया है।
पिता नहीं चाहते थे कि उसकी शादी अजय से हो इसलिए वह ऐसा कदम उठा रहे हैं।
युवती की तहरीर पर की जाएगी कार्रवाई
वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
हाल ही में युवती के पिता ने बदायूं में एक मामला दर्ज कराया था। युवती का कहना है
कि उसने स्वेच्छा से शादी की गई और उनको खतरा है। ऐसे में युवती की
तरफ से किसी तरह की मांग की जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।