Thief: चोरो ने सात छत फांदकर दूसरे मंजिल में घुस कर किया चोरी,लाखों के जेवर लेकर हुए फरार 

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Thief: चोरो ने सात छत फांदकर दूसरे मंजिल में घुस कर किया चोरी,लाखों के जेवर लेकर हुए फरार

Thief: कुशीनगर के तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।

लगातार हुई चोरी की घटनाओं के क्रम में शुक्रवार की रात चोरों का अगला निशाना गांव महुअवा कारखाना रहा।

- Advertisement -
- Advertisement -

जहां एक ही कतार में निर्मित 7 छतों को फांदकर दूसरी मंजिल पर लगे लोहे के फाटक को खोलकर चोरी करने में कामयाब हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार खरदर पुल के दक्षिण तरफ स्थित ग्राम महुअवा कारखाना के हुल्ली का टोला निवासी

सलाउद्दीन और सोनू पुत्रगण स्व. अनवर अली रोज की भांति खाना खाकर सो रहे थे। रात करीब 11 बजे सलाउद्दीन जब दूसरी मंजिल की छत की

तरफ किसी कार्य से गया तो सीढ़ियों पर फेंका गया खुला अटैची व सिलाई मशीन देखकर चौंक गया।

चोरों ने जेवरात पर किए हाथ साफ

उसके बाद छत की तरफ गया तो लोहे का फाटक खुला देखा तथा कुंडी को तोड़ने का प्रयास किया गया था।

सलाउद्दीन के शोर मचाने पर परिजन तथा पड़ोसी जब मौके पर पहुंचे जहां आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखा गया।

सोने का एक मंगलसूत्र, एक झुमका, एक कंगन, एक नथिया, एक पाजेब, बिछुआ, एक चांदी की चोटी सहित 10 हजार रुपए नगद गायब मिले।

दो बक्सों तथा एक अटैची का ताला टूटा मिला तथा कपड़े सहित अन्य सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था।

यहाँ तक कि बगल में पड़े दीवान बेड तक को खंगाला गया था। सूचना पर पहुँची तुर्कपट्टी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस का बयान बना क्षेत्र में चर्चा का विषय

आरोप है कि सूचना पर एसओ तुर्कपट्टी संजय कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

घटना स्थल का निरीक्षण कर गृहस्वामी तथा महिलाओं का बयान लेने लगे। साथ ही मौके पर मौजूद

अन्य पुलिसकर्मी भी परिवार के अन्य सदस्यों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ कर रहे थे कि इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने कहा कि अपने सामान

की रक्षा खुद नहीं कर सकते? सब कुछ पुलिस के ही भरोसे ही छोड़ रखा है? यह सुनते ही आसपास खड़े लोग भौचक्के रह गए।

सिपाही का यह कथन क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। दबी जुबान गांव वालों का कहना था

कि लगातार हो रही चोरी तथा उनका अनावरण करने में नाकाम पुलिस अपनी खीझ अब पीड़ितों पर ही निकाल रही है।

चोरों के दुस्साहस की खूब हो रही चर्चा

आम तौर पर चोर किसी भी गांव में किनारे स्थित घर को अपना निशाना बनाते हैं, लेकिन सलाउद्दीन व सोनू का घर बीच गांव में है।

इसके बावजूद चोर मस्जिद के एक दीवार के सहारे गुम्बद पर चढ़े और फिर 6 अन्य छतों से होते हुए घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने।

सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय का बयान

पुलिस की कई टीमों का गठन करके मामलों की जांच की जा रही है। मैं स्वयं घटनाओं को लेकर सक्रिय हूं।

पीआरवी को भी और सक्रिय किया गया है। शीघ्र ही अपेक्षित परिणाम देखने को मिलेगा।

 

 

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

आतंक मचा रहे बंदर को शिकारियों ने पकड़ा, दर्जनभर लोग हुए थे घायल

आतंक मचा रहे बंदर को शिकारियों ने पकड़ा, दर्जनभर...

30 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए किट वितरण की घोषणा

30 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र, आंगनबाड़ी केंद्रों पर...

थानेदार का वीडियो वायरल, बजरंग दल से झड़प के बाद दी नौकरी छोड़ने की धमकी

थानेदार का वीडियो वायरल, बजरंग दल से झड़प के...

अवध एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

अवध एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से...