Theft:अज्ञात चोरों ने आभूषण की दुकान में ताला तोड़कर लाखों की चोरी
Theft: कुशीनगर में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुड़िला हरपुर चौराहे पर अथरहा घाट के पास स्थित आरती ज्वेलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ली।
दुकान के मालिक अमरनाथ वर्मा ने बताया कि चोर इन्वर्टर बैटरी, लैपटॉप, 25 ग्राम सोना, डेढ़ किलो चांदी, 700 ग्राम पुरानी चांदी और 25,000 रुपये नकद ले गए।
घटना की जानकारी रविवार सुबह मकान मालिक रामआज्ञा साहनी के पोते अमरदीप साहनी ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही हाटा कोतवाली और कप्तानगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। हाटा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान और मथोली चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
अमरनाथ वर्मा ने बताया कि उन्होंने लगभग एक साल पहले गौनरिया में यह दुकान खोली थी। शनिवार रात दुकान बंद कर वह घर चले गए थे।
चोरों ने दुकान की आलमारी को पास की नदी के किनारे ले जाकर तोड़ा और सामान चुराया।
पुलिस ने अमरनाथ की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।