Theft: ज्वेलरी की दुकान के शटर का ताला तोड़कर दराज में रखा लाखों रुपये जेवर की चोरी
Theft: (कम्प्यूटर जगत ) थाना क्षेत्र अहिरौली बाजार के मुजहना चौराहा पर बीती रात दो ज्वेलरी की दुकानों के शटर का ताला तोड़कर दराज में रखा लाखों रुपये का पुराना जेवर व नगदी अज्ञात चोर उठा ले गये ।
सूचना पर पहुंची अहिरौली पुलिस जांच पड़ताल में जूट गई है । मुजहना चौराहा स्थित आदित्य ज्वेलर्स के संचालक अरविन्द वर्मा व कनक ज्वेलर्स के संचालक अरविन्द वर्मा घना कोहरा होने से शाम छः बजे दुकान बन्दकर घर चले गये ।
रात बारह बजे शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर घुस गये तथा दुकान में रखा लाखों का पुराना तथा आर्टिफिशियल जेवर तथा 5 केबीए स्टेपलाईजर सीसी टीवी का डीबीआर चोरी कर लिए।
चौराहा स्थित दुकानदारों ने थानाध्यक्ष अहिरौली दिनेश कुमार सहित उच्चाधिकारियों को सामुहिक रूप से तहरीर सौंप घटना के शीघ्र खुलासा की मांग की है ।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया तहरीर मिली है ठीम गठित कर जांच की जा रही है ।
