the killing: तीन माह पूर्व ही हुई थी शादी, लेकिन महिला की दी हत्या, जानें आखिर क्यों..
the killing: UP में एक बार फिर से दहेज के लिए एक बेटी की हत्या कर दी गई। किसी के घर जाकर परिवार और अच्छी जिंदगी का सपना देखने वाली एक और महिला की
हत्या (the killing) दहेज के लिए कर दी गई। मामला टंडा का है। यहां दहेज में पांच लाख रुपये व आल्टो कार की मांग पूरी न करने पर महिला की हत्या कर दी गई।
मृतका के भाई ने पति सहित आठ के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है। वारदात के बाद ससुराल वाले घर से फरार हो गए हैं।
पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम को भेज दिया है। मुरादाबाद के थाना भगतपुर के गांव मिलक बिलाकुदान के रहने वाले जाफर ने
अपनी पुत्री फरजाना की शादी तीन माह पहले 25 फरवरी को टांडा थाना क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी यूसुफ से की थी।
चारपाई पर मृत पड़ी थी विवाहिता
आरोप है कि फरजाना की दहेज को लेकर ससुरालियों ने हत्या कर दी है। मृतका के भाई शाहिद का कहना है
कि इसकी जानकारी उन्हें बिते दिन दोपहर तब हुई जब एक बजे उसकी बहन के गांव से किसी का फोन आया कि उसकी ससुराल वालों ने फरजाना की हत्या (the killing) कर दी है।
स्वजन उसकी ससुराल पहुंचे तो वह बरामदे में चारपाई पर मृत पड़ी थी। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। वह डेढ़ माह की गर्भवती थी। ससुराल वाले घर से फरार हो गए थे।
बुलेट, ढाई लाख रुपये नकद और 15 लाख हुए थे शादी में खर्च
इसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भाई का कहना है कि उन्होंने शादी में बुलेट बाइक, ढाई लाख रुपये नकद सहित 15 लाख रुपये खर्च किए थे,
लेकिन ससुराल वाले दहेज के सामान से खुश नहीं थे। उसका पति व ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये व आल्टो कार की मांग कर रहे थे।
मांग पूरी न होने पर उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे। मायके से दहेज लाने का दबाव बनाते हुए ससुराल वाले उसके साथ काफी बुरा बर्ताव करते थे।
कई बार इसकी पंचायत भी हुई लेकिन ससुराल वाले मानने को तैयार नहीं थे।
आठ के खिलाफ हत्या के मामले में केस दर्ज
गुरुवार की शाम को भी बहन ने फोन करके जानकारी दी कि दहेज की मांग पूरी न करने पर पति व अन्य ससुराल वालों ने उसकी पिटाई कर जख्मी कर दिया है।
भाई शाहिद की तरफ से पति, सास, ससुर, जेठ, जिठानी, तथा नंद समेत आठ के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कोतवाली प्रभाती सुरेंद्र सिंह पचौरी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
