The killing : जमीन के लिए पति की जान की दुश्मन बन गई पत्नी, प्रेमी संग मिलकर की हत्या
The killing : उत्तर प्रदेश के रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र के एचौरा गांव मे
सेल्समेन की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने इस हत्याकांड में सेल्समैन की पत्नी और प्रेमी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयोग किए गए एक बंका और एक लोहे की पाइपनुमा राड बरामद किया है।
जिले के पटवाई थाना क्षेत्र के एचौरा गांव निवासी राजेंद्र शर्मा ( उम्र 40 वर्ष) गांव में ही
परचून की दूकान चलाते थे। साथ ही वह गांव-गांव जाकर सेल्समैन का काम करते थे।
राजेन्द्र शर्मा की शादी नवाबगंज थाना क्षेत्र के निवासी प्रीति के साथ हुई थी।
लेकिन, शादी के बाद कुछ विवाद होने के कारण उनकी पत्नी चार साल पहले मायके जाकर रहने लगी थी।
इस बीच राजेंद्र शर्मा रुद्रपुर जाकर काम करने लगे थे। वहां उनकी मुलाकात
मीरगंज थाना क्षेत्र के बल्लूपूरा गांव निवासी भूरी से हुई। जिसके बाद भूरी
अपने पति को छोड़कर एचौरा गांव में राजेंद्र शर्मा के पास आकर रहने लगी थी।
यह भी पढ़ें :the killing: पहली पत्नी के रहते पति ने कर ली दूसरी शादी,रात को सोते समय घटी बड़ी घटना..
बीस दिसंबर की रात को दोनों घर पर ही थे। इस दौरान पुलिस को
सूचना मिली कि राजेंद्र शर्मा की गला काटकर हत्या कर दी है।
पुलिस ने राजेंद्र शर्मा की मां की तहरीर के आधार पर उषा उर्फ भूरी और उसके प्रेमी दिनेश शर्मा सहित
कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पूरी कहानी सामने आने के बाद
पुलिस ने सेल्समैन की पत्नी, उसके प्रेमी और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
