the killing: गन्ने के खेत में मिला 65 वर्षीय वृद्ध का पेट फटा, दुर्गंध युक्त शव, कार्यवाही जुटी पुलिस
the killing: खड्डा पुलिस ने खड्डा पनियहवा मार्ग पर जखनिया गांव के समीप गन्ने के खेत में
एक 65 वर्षीय वृद्ध का पेट फटा, दुर्गंध युक्त शव वरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।
परिजन हत्या कर शव को फेंक दिये जाने की आशंका जता रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हफीजुल्लाह पुत्र अदालत बसडिला उम्र 65 वर्ष के निवासी थे परिजनों ने वताया वह 26 जुलाई से
घर से लापता थे उस दिन के बाद से हम लोगो ने रिश्तेदारी समेत अन्य जगहों पर काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिले
आज सूचना मिली की सोनू खान के खेत में एक लाश पड़ी हुई है जिसका पेट फटा है
आ करके देखा तो उनकी शिनाख्त किया गांव में किसी से उनका झगड़ा भी नहीं था।
ग्रामीणों ने बताया कि खेत में एक हंसुआ पड़ा था। वही पुलिस ने बताया कि तीन-चार दिन पहले की लाश है
शरीर फूला हुआ था।शरीर पर कहीं चोट के निशान नजर नहीं आ रहे थे ।
सूचना मिलने पर पहुंची खड्डा पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया।