the killing:ससुर के साथ संबंध बनाने के बदले बहु मांगती थी पैसे, फिर एक दिन…
the killing: गुजरात के खेड़ा जिले से सामने आई एक रंगीनमिजाज बहू की कहानी ने
सबको चौंका कर रख दिया है. 2 लाख रुपए के लिए बहू ने ससुर को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
खुलासा हुआ कि बहू और ससुर के बीच रिश्ता था. घर से बाहर एक प्राइवेट रूम में दोनों अनैतिक संबंध बनाते थे.
ससुर इसके एवज में बहू को रुपये देता था. लेकिन फेसबुक के जरिए
बहू एक अन्य युवक के संपर्क में आई और युवक ने उसे विदेश जाने का लालच दिया.
जरूरत थी 2 लाख रुपए की. जब रकम नहीं मिली तो बहू ने प्राइवेट पार्ट काटकर ससुर की
बेरहमी से the killing कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
खेड़ा जिले के डाकोर स्थित भगत जैन इलाके में निवासी जगदीश शर्मा (75 वर्ष) 3 दिन से लापता थे.
चिंतित परिवार ने सभी जगह जगदीशभाई की खोजबीन शुरू की.
बड़े बेटे विजयभाई शर्मा समेत कुछ लोग खोज करते हुए चोल वाले पहुंचे तो घर पर ताला लगा था.
लेकिन जब ताला तोड़कर घर में देखा तो लापता जगदीशभाई का
शव नग्न हालत में क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला. तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
मृतक के बड़े बेटे की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की.
डाकोर पुलिस ने मृतक के क्षत-विक्षत शव को फॉरेंसिक लैब में भेज दिया.
वहां से रिपोर्ट आई कि मृतक की मौत सिर और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट लगने से हुई है.
उधर, फरियादी बेटे ने अपने छोटे भाई की पत्नी मनीषा शर्मा पर संदेह जताया.
पुलिस ने जगदीशभाई के छोटे बेटे की पत्नी मनीषा शर्मा से कड़ी
पूछताछ शुरू की. इस दौरान मनीषा ने जो सच बताया, उससे सभी दंग रह गए.
बहू ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया
पुलिस की पूछताछ में बहू ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया,
वह अपने ससुर जगदीशभाई के साथ अक्सर अनैतिक संबंध बनाती थी और
इस अफेयर के बदले में ससुर उसकी आर्थिक मदद कर रहा था.
लेकिन तकरीबन एक माह पहले मनीषा फेसबुक के जरिए एक दोस्त के संपर्क में आई.
उस दोस्त ने मनीषा को विदेश जाने का झांसा दिया. मनीषा भी विदेश जाने के ख्वाब देखने लगी.
लेकिन विदेश जाने के लिए 2 लाख रुपए की जरूरत थी. इसलिए मनीषा ने
अपने ससुर से दो लाख रुपए की मांग की और ससुर ने इससे इनकार कर दिया.
पैसे न देने के कारण मनीषा को गुस्सा आ गया और उसने ससुर की हत्या करने की साजिश रच डाली.
इसके तहत वह खुद ससुर के साथ चोल वाले घर गई. फिर शारीरिक संबंध बनाने के दौरान
मनीषा ने ससुर के प्राइवेट पार्ट पर हथियार से वार कर दिया. यही नहीं,
ठंडे कलेजे से सिर पर वार कर ससुर की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी बहू घर के बहार ताला डालकर चली गई.
इस तरह से परीवार के साथ रहने लगी, जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो.
ससुर के मर्डर की आरोपी बहू पुलिस गिरफ्त में.
उधर, तीन दिन बीत जाने के बाद भी जगदीशभाई घर नहीं आए तो,
इस पर चिंता व्यक्त करते हुए बड़े बेटे विजयभाई शर्मा ने राजस्थान में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के घर
पतासाजी की. वहीं, बहू मनीषा खुद परिवार के साथ गुमशुदा ससुर को खोजने में लग गई.
लेकिन वह कहीं नहीं मिले. और अंततः चोल वाले कमरे में जांच की. जहां जगदीशभाई का नग्न हालत में
शव मिला. फिलहाल, महिला आरोपी मनीषा शर्मा को पुलिस ने अपने ही
ससुर की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.