Suicide: थाने में तैनात महिला आरक्षी रितु ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Suicide: लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर, मीना मार्केट, सर्वोदय नगर में किराए के मकान में रह रही महिला आरक्षी रितु (2019 बैच) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका रितु, पुत्री चंद्रपाल सिंह, मूल रूप से अमरोहा जिले के भीकमपुर, थाना सैद नगली की निवासी थीं। वह लखनऊ के मड़ियांव थाने में तैनात थीं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह रितु का शव उनके किराए के मकान में फंदे से लटका मिला। वह मकान में सब-इंस्पेक्टर गीता के साथ रहती थीं।
घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना पुलिस और मड़ियांव थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। गाजीपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स और परिजनों से पूछताछ के जरिए आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।