Suicide: महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर किया आत्महत्या,बेटी और बेटा भी कर चुके हैं खुदकुशी,आखिरकार तीन मौतों का जिम्मेदार कौन?
suicide: यूपी के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शनिवार की शाम एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
आनन-फानन में उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
इससे पहले महिला की बेटी और बेटा भी खुदकुशी कर चुके हैं। वहीं, तीनों के आत्मघाती कदम से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
वहीं, कुनबे के एक प्रमुख सदस्य को ही घटनाओं का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
ये घटना एयरपोर्ट थाने के चंद्रसेन गांव का है। अशोक कुमार की 45 वर्षीय पत्नी सल्ला देवी ने
शनिवार की शाम सब्जियों के खेत में छिड़काव के लिएघर पर रखी दवा पी ली।
तबीयत बिगड़ने पर पति ने परिजनों की मदद से जिले के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ ही घंटे बाद मौत हो गई।
अस्पताल से शव लेकर घर आए परिजनों ने पुलिस को खबर किए बिना रात को ही अंतिम संस्कार कर दिया।शव का पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने को लेकर भी तमाम तरह की चर्चाएं हैं।
छोटी बेटी अंजली ने तीन साल पहले फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
जहरीला पदार्थ खाने वाल सल्ला देवी की बड़ी बेटी की शादी चायल के चलौली में हुई है।
वहीं, छोटी बेटी अंजली ने तीन साल पहले फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसके अलावा इसी साल 22 फरवरी बेटे अभिषेक सिंह भी फांसी पर
झूलकर खुदकुशी कर ली थी। तीनों के मौत के बाद अप अशोक कुमार अकेला पड़ गया है। उसका घर सूना हो गया है।
तीन मौतों का जिम्मेदार आखिर कौन
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत का जिम्मेदार कौन है, यह सवाल अब हर किसी की जुबान पर है।
चर्चाओं में कुनबे के ही एक सदस्य को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उसकी फटकार और प्रताड़ना से ही तीनों ने खुदकुशी की है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस जांच करे तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे।
वहीं, इस मामले में एयरपोर्ट थाना के इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।
किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
