suicide: फोन पर आए एक मैसेज को लेकर पति से हुआ विवाद तो फंदे से लटककर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा कुछ ऐसा
suicide: पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ी खास गांव में पारिवारिक विवाद में
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली।
मृतका शिवानी कुमारी गांव के रहने वाले विकास कुमार मेहता की पत्नी थी।
नवविवाहिता के आत्महत्या (suicide) की जानकारी मिलते ही पड़वा
थाना प्रभारी नकुल साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
मृतका के स्वजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच भेजा।
आत्महत्या की यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।
एक साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, बिहार के गया की रहने वाली शिवानी कुमारी की शादी
एक साल पहले गाड़ी खास गांव के विकास कुमार के साथ हुई थी।
शिवानी 15 दिन पहले ही मायके से ससुराल आई थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवानी के मोबाइल पर आए एक मैसेज को लेकर पति-पत्नी के बीच
दो-तीन दिनों से विवाद चल रहा था। प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या का कारण इसी विवाद को मान रही है।
शिवानी ने छोड़ा सुसाइड नोट
थाना प्रभारी नकूल साह ने बताया कि शिवानी ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट
छोड़ा है। इस सुसाइड नोट में उसने खुद को ससुराल पक्ष के परिवार के अनुकूल नहीं ढलने
पाने की बात कही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
