Suicide:जानें क्या हुआ बेटे की शादी में? मां घर लौटी और खुद को फांसी लगा कर ली खुदकुशी
Suicide:बेटे के विवाह समारोह में किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर उसकी मां घर चली गई
और फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह तड़के जब परिवार वाले घर पहुंचे तो उनका शव फंदे पर लटका मिला।
परिजन ने खुदकुशी की कोई वजह नहीं बताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बरेली के सुभाषनगर में करगैना स्थित बीडीए कॉलोनी निवासी सिद्ध गोपाल मिश्रा के
छोटे बेटे अभिषेक मिश्रा की गुरुवार रात घर से कुछ दूरी पर स्थित बरातघर में शादी थी।
शादी समारोह के दौरान ही किसी व्यक्ति से उनकी पत्नी 45 वर्षीय काजल मिश्रा की किसी से कुछ कहासुनी हो गई।
इससे वह नाराज हो गईं और अपने बड़े राजा मिश्रा से उन्हें घर
छोड़ने को कहा। राजा मिश्रा बाइक पर बैठाकर उन्हें घर छोड़कर चला आया।
शादी समारोह के बाद शुक्रवार तड़के जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो कमरे में
काजल का शव फंदे पर लटका मिला। उन्होंने पंखे में साड़ी का फंदा बांधकर खुदकुशी की थी।
परिजन की सूचना पर सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ द्वितीय हर्ष मोदी ने बताया कि परिवार वालों ने
खुदकुशी की कोई वजह नहीं बताई है। शादी में ही किसी से कहासुनी होने की
बात सामने आई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है।
गर्लफ्रेंड से कहासुनी के बाद छात्र ने पी लिया कीटनाशक
वहीं बरेली में ही हुई एक अन्य घटना में गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर
कहासुनी होने पर 11वीं में पढ़ने वाले छात्र ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी की
कोशिश की। परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बारादरी के संजयनगर में एक मोहल्ले में रहने वाले 19 वर्षीय
छात्र को गुरुवार देर रात परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
छात्र की मां ने बताया कि रात करीब दस बजे उसे घर में रखी दीमक मारने वाली दवाई पी ली।
हालत बिगड़ने पर उन लोगों को इसके बारे में जानकारी हुई और तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया।
उन्होंने बताया कि छात्र का मोहल्ले में ही रहने वाली एक लड़की से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
फोन पर बात करने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इसके चलते ही गुस्से में आकर उसने कीटनाशक दवाई पी ली।
