Suicide:आरोप!! पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक फल विक्रेता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,विडियो वायरल
Suicide: कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक फल विक्रेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इससे पहले उन्होंने दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए थे. इनमें से एक वीडियो में वह पुलिस पर टॉर्चर का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं
और दूसरे वीडियो में वह अपनी मां से माफी मांगते नजर आ रहे हैं. लेकिन “कम्प्यूटर जगत समाचार पत्र ” इस वीडियो का समर्थन नहीं करता है.
फल विक्रेता के परिवार ने चकरपुर चौकी प्रभारी और कानपुर के दीवान के खिलाफ उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
UP : कानपुर में सब्जी विक्रेता सुनील राजपूत ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने 2 वीडियो बनाए। इसमें कहा कि सब इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार और सिपाही अजय यादव आए दिन फ्री में सब्जी ले जाते हैं। रुपए छीन लेते हैं, मारपीट भी करते हैं। दोनों पुलिसकर्मियों पर FIR हुई। pic.twitter.com/0sQEeTaerA
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 14, 2024
मामला कानपुर के सचेंडी कस्बे का है. यहां रहने वाले बालकृष्ण राजपूत का 26 वर्षीय सुनील फल विक्रेता था।
सोमवार देर रात उसने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इससे पहले सुनील ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सचेंडी मंडी चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार यादव और सिपाही अजय यादव पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
बड़े भाई और छोटे का आरोप है कि जब सुनील चकरपुर मंडी कछिया में सब्जी की दुकान लगाता था तो चौकी प्रभारी और सिपाही सब्जी बेचने के नाम पर वसूली करते थे और मारपीट कर पैसे वसूल लेते थे।
करीब तीन माह पहले वे बाजार में सब्जी की दुकान पर आए और वसूली के लिए दबाव बनाने लगे। पुलिस ने उसकी सब्जी बरामद न होने पर उसे सड़क पर फेंक दिया।
पुलिस की पिटाई से सुनील डिप्रेशन में चला गया। सोमवार देर रात घर आने के बाद वह अपने कमरे में चला गया। और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
