Student: नौवीं की छात्रा से घर में घुसकर रेप, आहत छात्रा ने वारदात के आधा घंटे बाद जहर खाकर दी..
Student: यूपी के महोबा के कबरई थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में दुष्कर्म से आहत कक्षा नौ की
छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। गुरुवार आधी रात गांव का ही एक दबंग घर में घुस आया
और दरिंदगी की। शोरगुल सुनकर परिजन पहुंचे तो वह धमकाते हुए भाग निकला।
पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस कप्तान ने अस्पताल पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी ली।
छात्रा गुरुवार रात अपने कमरे में सो रही थी। परिजन दूसरे कमरे में सोये थे।
आधी रात गांव का ही दबंग सभाजीत घर में घुस आया और कमरे में जाकर उसे दबोच लिया।
डरा-धमकाकर उसके साथ दरिंदगी की। हो-हल्ला मचने पर परिजन जग गए और सभाजीत को
पकड़ लिया, उनमें हाथापाई भी हुई। परिजनों को जान से मारने की धमकी देते
हुए दबंग भाग निकला। उधर, घटना से आहत किशोरी ने आधे घंटे बाद ही जहर खा लिया।
उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन सीएचसी ले गए, यहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर
दिया। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह परिजन कार्रवाई की फरियाद लेकर
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के पास पहुंचे। एसपी ने सीओ सिटी रामप्रवेश राय को
बुलाकर जांच के आदेश दिए और खुद भी अस्पताल
पहुंच परिजनों से बात कर घटना की जानकारी ली।
देर शाम पिता की तहरीर पर सभाजीत के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो समेत कई धाराओं में केस
दर्ज किया गया है। वहीं, फरार आरोपी के संभावित ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है।