Strangulation charge :महिला की गला दबाकर हत्या, ननद बोली- प्रेमी ने किया कत्ल
strangulation charge : उन्नाव में पुरवा कोतवाली क्षेत्र के अगनुवाखेड़ा मेरा चमियानी गांव में सोमवार देर रात
साड़ी से गला घोंट कर महिला की हत्या कर दी गई।
वारदात के दौरान घर के कमरे में महिला अकेली सो रही थी।
सास ने दरवाजा खोला तो उसका बेड पर शव पड़ा देख चीख पुकार मच गई।
हत्या की सूचना पर एएसपी, सीओ व कोतवाल मय फोर्स के साथ मौके पर
पहुंचकर जांच बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
परिजनों का आरोप है कि प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया है। एएसपी ने बताया कि हत्या के
खुलासे के लिए पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के अटवट गांव की रहने वाली 25 वर्षीय संतोष कुमार उर्फ सोनी की पुरवा कोतवाली क्षेत्र के
चमियानी अगनुवाखेड़ा के रहने वाले महेश चंद्र लोधी के साथ तीन साल पहले शादी हुई थी।
शादी के करीब डेढ़ साल बाद पति विदेश दुबई में नौकरी करने चला गया था।
पत्नी सोनी परिवार लोगों के साथ रह रही थी। सोमवार देर रात खाना खाने के बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गए।
रात करीब एक बजे पास में लेटी 8 माह की बेटी आयुसी के रोने की आवाज आई तो सास चंद्रवती ने बहू को बुलाया।
उसके न बोलने पर दरवाजे की कुंडी खोला तो बेड पर उसका शव पड़ा मिला।
शव देख परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुरवा कोतवाली पुलिस को दी गई।
पुरवा सीओ संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर
पहुंच जांच पड़ताल की तो गला दबाकर हत्या होने की बात सामने आई।
मर्डर की सूचना पर एएसपी शशि शेखर सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर परिवार के लोगों से पूछताछ की
है। पुलिस का दावा है कि खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
पति 17 महीने से दुबई में कर रहा नौकरी
सोनी के ससुर अरुण ने बताया कि उनका बेटा महेश पिछले 17 महीने से दुबई में रहकर नौकरी कर रहा है।
इस बीच सिर्फ फोन से ही बात हो रही है। आठ माह की बेटी के सिर से मां का साया हटने से दुखों का पहाड़ टूट गया है।
ननद बोली प्रेमी ने की हत्या
सोनी की ननद आरती ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि उसकी भाभी का रिश्तेदार के एक लड़के से संबंध था।
पांच फरवरी को मायके से जब भाभी ससुराल आई तो वह युवक उसे छोड़ने भी आया था।
फिलहाल पुलिस में पूछताछ के बाद कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू की है।