slaughter: मुन्ना हत्या कांड में अब तक नहीं हुआ खुलासा
slaughter: जनपद कुशीनगर के तुर्कपट्टी थानान्तर्गत मुन्ना हत्या कांड में अब तक पुलिस को
कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।पुलिस मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेकर उसका काल डिटेल खंगालने में जुटी है।
मछरिया बसन्त भारती टोला नौगांवा निवासी मुन्ना मद्धेशिया करीब 4 वर्षों से सऊदी के ओमान में काम करते थे।
10 फरवरी को ही वह गांव लौटे थे।13 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे तुर्कपट्टी फाल पर
स्थित अपने बड़े पुत्र आनंद की दुकान से घर के लिए निकले परन्तु घर नहीं पहुंचे।
मंगलवार 14 फरवरी को मृतक की पत्नी रीता देवी ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी।
गुमशुदगी का केस दर्ज कर विवेचना कर रही पुलिस को गुरुवार को ग्यारह बजे ग्रामीणों की सूचना पर
खिरिया निवासी अवध किशोर सिंह के गन्ने खेत में मुन्ना मद्देशिया का शव मिल गया।
मृतक का गला करीब दो इंच गहराई तक कटा था और दाहिने हाथ में सब्जी काटने वाला एक चाकू मौजूद था।
घटना के दूसरे दिन ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस को मृतक की साईकल घटना स्थल से
200मीटर की दूरी पर नहर के किनारे मिला था जिसे जिसे अपने कब्जे में ले लिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मुन्ना की हत्या तीन से पांच दिन के भीतर की गई है।
इनको ध्यान में रखते हुए पुलिस तुर्कपट्टी फाल स्थिति मृतक के लड़के के दुकान के आगे और
इंटर कॉलेज के उत्तर दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है
जिससे कि पता चल सके कि वह अपने बेटे की दुकान से अकेला निकला था या फिर
उसके साथ कोई और था।एसएचओ आशुतोष सिंह ने बताया कि पुलिस सभी
बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा।