self-destruction: आखिर क्यों स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदी छात्रा? परिवार ने प्रबंधक, टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ कराई एफआईआर
self-destruction:कुशीनगर के पडरौना में एक निजी स्कूल की तीसरी मंजिल से
11 वीं की छात्रा बुधवार को क्यों कूद गई? इस सवाल का फिलहाल जवाब नहीं मिला है।
इस बीच छात्रा के परिवारवालों की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए
नाबालिग को उकसाने के आरोप में स्कूल के प्रबंधक अरुण श्रीवास्तव,
परीक्षा कक्ष में मौजूद शिक्षिका शालिनी और सहायक प्रिंसिपल कुंदन सहाय पर केस दर्ज कर लिया है।
उधर, घायल छात्रा का गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वह वेंटिलेटर पर है। उसकी हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।
उसकी स्थिति से वाकिफ परिवारवालों का बुरा हाल है। वे रोते-रोते बेसुध हो जा रहे हैं।
परिजनों के अनुसार घायल छात्रा के ब्रेन में कई फ्रैक्चर, कमर व रीढ़ की हड्डियां भी टूट चुकी हैं।
बुधवार की देर रात तक उसका ऑपरेशन भी चला है। घटना के 36 घंटे बाद भी छात्रा होश में नहीं आई है।
उधर परिजनों ने गुरुवार को स्कूल प्रबंधक, सहायक प्रधानाचार्य और
एक महिला शिक्षिका के खिलाफ नामजद तहरीर देकर इनकी प्रताड़ना से छात्रा द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की
बात कही है। शहर के एक मोहल्ले की निवासी कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा बुधवार की सुबह स्कूल में परीक्षा
देने गई थी। अर्धवार्षिक परीक्षा में शामिल होने के बाद दोपहर
करीब 12 बजे स्कूल की तीसरी मंजिल से उसने छलांग दी।
वहीं सेंट जेवियर्स स्कूल पडरौना के प्रबंधक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे तहरीर दिए जाने की जानकारी नहीं है।
घटना को लेकर विद्यालय परिवार बेहद दुखी है। संकट की इस घड़ी में हम सभी छात्रा व उसके परिवार के साथ हैं।
जहां तक आरोपों की बात है तो भला कोई स्कूल किसी अपनी ही छात्रा को प्रताड़ित क्यों करेगा?
सीसी कैमरे में पूरा रिकार्ड मौजूद है। कोई भी देख सकता है। किसी से उसकी बहस या बातचीत नहीं हुई।
मैं और प्रिंसिपल घटना के वक्त स्कूल में नहीं थे। मैंने छात्रा की परीक्षा की कॉपी देखी है। अधिकतर जवाब सही हैं।
कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने तहरीर दी है।
पडरौना कोतवाली पुलिस को मामले में केस दर्ज कर विवेचना
करने के निर्देश दिए गए हैं। तहरीर के अनुसार मुकदमा लिखा जा रहा है।