Salman khan: पुलिस की बङी कामयाबी! सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के मामले में पुलिस एक आरोपी को धरदबोचा
Salman khan: जून माह में पुलिस ने दावा किया था कि नवी मुंबई के पनवेल स्थित सलमान खान के फॉर्म हाउस के पास सलमान खान को निशाना बनाने की तैयारी थी, उसका हमने पर्दाफाश कर दिया है।
इससे पहले बांद्रा स्थित सलमान खान के घर के बाहर अप्रैल माह में फायरिंग हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस पूरी साजिश का पर्दाफाश किया था।
सलमान ने खुद दी थी जानकारी
इससे पहले सलमान खान ने पुलिस को बताया था कि उन्हें लगता है कि लॉरेंश बिश्नोई गैंग ने ही उनके घर के बाहर उनकी और परिवार के लोगों की हत्या के इरादे से गोली चलाई थी।
सलमान खान का यह बयान पुलिस की चार्जशीट में भी शामिल है, जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था।
फॉर्महाउस में घुसपैठ की कोशिश
इससे पहले इसी वर्ष जनवरी माह में दो अज्ञात लोगों ने पनवेल स्थित सलमान खान के फॉर्महाउस के अंदर घुसने की कोशिश की थी। ये लोग फर्जी आईडी के जरिए फॉर्महाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
लगातार मिल रही सलमान को धमकी
गौर करने वाली बात है कि 2002 में सलमान खान की बिल्डिंग के पास एक धमकीभरा पत्र मिला था।
जबकि मार्च 2023 में समलान खान को ईमेल के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी थी। इस बात की जानकारी सलमान खान ने पुलिस को दी थी।
60-70 लोग कर रहे सलमान का पीछा
पुलिस के अनुसार लॉरेंश बिश्नोई और संपत नेहरा गैंग ने 60-70 लोगों को सलमान खान के मॉनिटरिंग के लिए तैनात किया, जोकि सलमान खान के हर मूवमेंट पर नजर रखते थे।
ये गैंग सलमान खान के घर, फॉर्म हाउस और जहां भी वह शूटिंग के लिए जाते थे, वहां की रेकी करते थे।