दो बाइको में भिड़ंत, एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत
Road Accident : कुशीनगर में नगर कसया के गोरखपुर मार्ग पर बेनेट क्लब के समीप शनिवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे दो बाइको में जोरदार भिड़ंत होने से एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शमशेर उर्फ़ जुगनू अंसारी पुत्र हदीश अंसारी (36) वर्ष, निवासी वार्ड न. 27 पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर कसया शनिवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे हीरो होंडा सीडी डिलक्स बाइक से कुशीनगर की तरफ से घर आरहे थे।
वह जैसे ही पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय की कोठी के सामने से बेनेट क्लब से अपने घर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मुड़े कि उसी दौरान गाँधी चौक की तरफ से तेज रफ़्तार अपाची बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे शमशेर बाइक के साथ सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
मौके पर मौजूद लोगो ने उन्हें एक निजी अस्पताल में लें गए जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन उन्हें स्थानीय सीएचसी लें गए वहाँ भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बाइक सवार बाइक छोड़कर हुआ फरार
वहीं दूसरा बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गए ।पुलिस ने दोनों बाइको थाने लेकर आयीं। मृतक अपने परिवार का इक लौता कमासुत व्यक्ति था।
मृतक के तीन पुत्र 12 वर्ष, 4 वर्ष व एक वर्ष के है, जिनके के भरण पोषण की जिम्मेदारी अब समस्या बढ़गईं है। इस संबंध में चौकी प्रभारी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि मृतक के परिजनों के तरफ से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
