Road Accident: एन एच 28 बी पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग जख्मी
सुचना पर पहुंचे नगर अध्यक्ष ने जख्मी हुए लोगों अस्पताल भेजवा
Road Accident : छितौनी, कुशीनगर।हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा- नेबुआ हाईवे मार्ग पर छितौनी मार्केट से बाजार कर आ रहे बाइक सवार जैसे ही मस्जिदिया हाईवे पर पहुंचे तभी पनियहवा से जा रही बाइक सवार के टक्कर मारते ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना पर नगर अध्यक्ष अशोक निषाद ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर नगर की एम्बुलेंस गाड़ी बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य तुर्कहां भेजवाकर भर्ती कराया जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है।
जानकारी के मुताबिक पथलहवा निवासी पवन पुत्र नथुनी भारती अपनी बहन पिंकी भारती के साथ छितौनी बाजार से एन एच 28 बी पर जोही भी चढ़ा तो पनियहवा से नेबुआ जा रहे बाइक सवार सूरज पुत्र सरवन रितेश पुत्र मुरारी निवासी पिपरी जनपद महाराजगंज ने ठोकर मार दिया
जिससे चारों जमीन पर गिर गए जिससे काफी चोटें आई सूचना मिलने पर नगर अध्यक्ष अशोक निषाद ने नगर में मौजूद एंबुलेंस को बुलाया तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य तुर्कहां भिजवा दिया जहां घायलों की हालत चिंताजनक बताई जाती है इधर हनुमानगंज पुलिस ने घायलों की बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है।
