Road accident :मोटरसाइकल से जा रहे युवक को कंटेनरसे लगी ठोकर, मौके पर हुई मौत,भड़के ग्रामीण से पुलिस के साथ हुई झड़प
Road accident: कानपुर के चौबेपुर में हादसे में एक युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ।
आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई और शव रखकर नारेबाजी शुरू कर दी। 14 घंटे तक हंगामा-नारबाजी चली।
हादसा करने वाला कंटेनर चालक डर के मारे दो घंटे तक अंधेरे में खेत पर छिपा रहा। भीड़ ने उसे खोजने के बाद जमकर पीटा।
पुलिस से समझाने की कोशिश की तो लोगों की झड़प होने लगी। किसी तरह पुलिस चालक को छुड़ाकर थाने ले गई।
अफसरों और विधायक के मुआवजा देने के आश्वासन पर मृतक के परिजन माने और शव लेकर गए।
मंगलवार रात को बाइक से जा रहा था
कस्बे के रायगोपालपुर निवासी नन्हा गौतम का 25 वर्षीय बेटा जयप्रकाश मंगलवार रात को बाइक से जा रहा था
तभी कंटेनर ने उसे टक्कर मारी और कुचलता हुआ निकल गया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए और जयप्रकाश के परिजनों संग हुल्कापुर पुल पर शव रख कर जाम लगा दिया।
जानकारी पर चौबेपुर पुलिस पहुंची। समझाने के बावजूद ग्रामीणों ने शव नहीं उठने दिया।
बिल्हौर एसीपी समेत कई थानों की फोर्स आ गई। दबाव बनाने का प्रयास किया
भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस से कहासुनी संग झड़प होने लगी। बवाल के बीच सुबह हो गई पर ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए।
बुधवार सुबह अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी, एसडीएम रश्मि लांबा, कल्याणपुर एसीपी के अलावा बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर भी पहुंच गए।
विधायक व एसडीएम ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि कृषि बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।
पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। इसके बाद ही भीड़ मानी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को राजी हुई।
गांव के बड़े तिवारी, सोनू, रमेश, कन्हैया, राम विलास आदि ने बताया कि रिंग रोड के काम में लगे कंटेनर से ही हादसा हुआ।
डंपर-कंटेनर तेज रफ्तार से चलते हैं और हादसों को अंजाम देते हैं। ग्रामीणों ने रफ्तार पर लगाम लगाने को कहा तो एसडीएम ने मानक तय करने की बात कही।
दो घंटे बाद पकड़ में आया चालक
कंटेनर से हादसा करने वाला चालक ग्रामीणों की भीड़ देखकर इतनी दहशत में आ गया कि रात के अंधेरे में दो घंटे तक खेत पर ही छिपा
रहा। किसी तरह लोगों की पकड़ में आ गया तो जमकर धुना गया। पुलिस उसे बचाकर ले गई।
पुलिस के मुताबिक चालक संजय को हिरासत में ले लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। कंटेनर को कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है।