Road accident : डीएम की कार का हुआ एक्सीडेंट,एयरबैग्स खुलने से बची फैमिली के वालों की जान, और जानें..
Road accident: लखनऊ से देवरिया जा रहे देवरिया डीएम की निजी कार का एक्सीडेंट हो गया। कार में डीएम की फैमिली के लोग बैठे हुए थे।
हादसे इतना भीषण (Road accident) था कि कार के चारो एयरबैग खुल गए और लोगों की जान बच गई।
दूसरी कार में सवार युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अयोध्या हाईवे के रामसनेहीघाट थाना के दिलोना मोड़ के कट पर दो कारों की भिड़ंत (Road accident) हो गई।
हादसे में एक कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में दूसरी कार पर सवार देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल का परिवार बाल-बाल बच गया।
घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया
पुलिस ने बताया कि बिहार के दरभंगा निवासी सुमित कुमार कार से परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे।
दिलोना मोड़ के पास सुमित की कार होटल की तरफ जाने को मुड़ रही थी।
इसी बीच लखनऊ से देवरिया जा रही आईएएस दिव्या मित्तल की कार से टकरा गई।
कार में डीएम के परिवारीजन सवार थे। हादसे (Road accident) के दौरान डीएम की कार के चारो एयरबैग खुल गए,
जिससे उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। वहीं, दूसरी कार में सवार सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुमित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।