Road Accident: ट्रैक्टर ट्रॉली में कैंटर ने मारी टक्कर, तीन की मौत
Road Accident:मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके में दिल्ली लखनऊ हाईवे पर बृहस्पतिवार सुबह सात बजे ईंटों
से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से कैंटर ने टक्कर (Road Accident) मार दी। इस हादसे में कैंटर चालक दीपक (35),
हेल्पर जयवीर (30) और ट्रॉली में ईंटों पर बैठे मजदूर भूरा (45) की मौत हो गई,
जबकि कैंटर में सवार बाबर और ट्रैक्टर चालक शादाब घायल हो गए।
संभल जनपद के असमोली थाना इलाके के रतूपुरा निवासी शादाब बृहस्पतिवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंटें लादकर
मुरादाबाद जा रहा था। सुबह करीब सात बजे ट्रैक्टर ट्रॉली पाकबड़ा थाना इलाके में डींगरपुर चौराहे के पास
फ्लाईओवर से गुजर रही थी। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रहे कैंटर ने पीछे से ट्रॉली में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से ट्रॉली में ईंटों के ऊपर बैठा मजदूर भूरा उछलकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया
और उसकी मौत हो गई। जबकि कैंटर चालक दीपक और हेल्पर जयवीर की मौत हो गई।
दोनों अलीगढ़ जनपद के जवां थानाक्षेत्र के रायपुर डहरी निवासी थे।
इनके साथ कैंटर में सवार बरेली के बारादरी थानाक्षेत्र के 108 पुराना शहर निवासी बाबर और ट्रैक्टर चालक शादाब
घायल हो गया। शादाब संभल के रतूपुरा निवासी है। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि तीनों शव पोस्टमार्टम के
लिए भिजवा दिए गए हैं। दोनों घायलों को अस्प्ताल में भर्ती करा
दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।
