road accident: टायर बदल रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, दंपत्ति समेत तीन की मौत
road accident: वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर शनिवार देर रात खड़ी कार में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे में कार सवार दंपत्ति समेत तीन लोग की मौत हो गई। सभी बिहार के वैशाली के रहने वाले थे।
प्रयागराज में एनडीए की तैयारी करने वाले बेटे को लाने पति पत्नी दोस्त के साथ जा रहे थे।
शनिवार रात बिहार वैशाली के सुककी पातेपुर निवासी धीरज कुमार (45) अपनी
पत्नी मोनी (42) और मित्र आलोक (45) के साथ गाजीपुर के रास्ते वाराणसी जा रहे थे।
इसके बाद उन्हे इलाहाबाद जाना था। नंदगंज के पास देवकली पंप के सामने अचानक उनकी कार का टायर पंचर
हो गया, कार सड़क (road accident) पर खडी कर टायर बदलने के लिए उतर गए।
धीरज और आलोक टायर खोलने लगे और मोनी भी कार के पास खड़ी हो गई।
टायर बदलते समय तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों को गंभीर हालत में वाराणसी ले जाया गया, जहां तीनों की मौत हो गई।