Road accident : गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट मे आने से बाइक सवार की मौत मौत
Road accident : एन एच 730 रामकोला पडरौना रोड पर धर्मसमधा गांव के सामने हाट मिक्स प्लांट के निकट बुधवार की देर रात करीब 10 बजे गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट मे आने से बाइक सवार की मौत मौत हो गई ।
सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही बाइक और ट्रैक्टर को थाने ले गई।
जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के कुशुम्ही गांव (विक्रमादित्य नगर) निवासी 20 वर्षीय दीपू तिवारी पुत्र चंद्रबली तिवारी बुधवार की रात पैशन प्रो बाइक से रामकोला से घर आ रहे थे की पीछे से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट मे आने से गंभीर रूप से घायल हो गए
जिनको अस्थानिय लोगो ने एंबुलेंस के माध्यम से सी एच सी रामकोला भेजा जहा गंभीर रूप से घायल युवक को मृतक घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिया भेज दिया तथा युवक की बाइक तथा ट्रेक्टर को थाने लाई ।युवक की दुर्घटना में मौत की खबर से गांव में मातम फैल गया है।
