Road accident : अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत
road accident: पड़ोस के युवक को साथ लेकर बहन के घर खिचड़ी पहुंचाने गए भरगांवा उर्फ लक्ष्मीपुर गांव निवासी
दो भाइयों की बाइक को शुक्रवार की शाम छह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक को टक्कर (road accident) मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है
कि एक ही बाइक पर सवार तीनों युवकों में से किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था।
पड़ोसी के साथ बहन के घर खिचड़ी पहुंचाने गए थे दोनों भाई
जानकारी के मुताबिक श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के भरगांवा उर्फ लक्ष्मीपुर निवासी
विजयनाथ के बेटे भीम (18) व सुरेश (19) पड़ोस के अपने साथी राकेश (20) को साथ में लेकर घर से
आठ किमी दूर बहन के घर छातीरात गांव में खिचड़ी लेकर गए हुए थे।
खिचड़ी पहुंचाकर तीनों एक ही बाइक से वापस घर को आ रहे थे। अभी वह बहन के घर से डेढ़ किमी दूर सेमरा चंद्रौली
के पास पहुंचे ही थे, कि तभी महराजगंज की तरफ से आ रही किसी अज्ञात वाहन की
चपेट में आ गए। इस हादसे में तीनों सड़क पर ही गिरकर अचेत हो गए।
अज्ञात वाहन की तलाश जारी
हादसे के बाद इकट्ठे हुए लोगों द्वारा दुर्घटना की सूचना परतावल चौकी पुलिस को दी गयी।
कुछ देर बाद सदर उपजिलाधिकारी मो. जसीम व अपर एसडीएम महेंद्र प्रताप भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
अधकारियों ने पुलिस व ग्रामीणों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचवाया।
सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि इस हादसे में तीन
युवकों की मौत हुई है। वहीं टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
