road accident:छितौनी वगहा सड़क पुल के पास कार की टक्कर से बाइकसवार गंभीर रूप से घायल
खड्डा/कुशीनगर :छितौनी वगहा सड़क पुल के पास एक कार और बाइक की टक्कर (road accident) में बाइक सवार
बुरी तरह घायल मौके पर पहुंची पनियहवा पुलिस पीकेट टीम ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुरकहां पर
भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने घायल की स्थिति को देखते हुए एक्सरे के लिए
जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।घायल की हालत खतरे से बाहर बताते बताई जाती है
खड्डा नगर के वार्ड संख्या 6 सिविल लाइन नरेंद्र सिंह पुत्र सूर्यदेव सिंह उम्र 42वर्ष अपनी हीरो बाइक
यूपी57ए यू0628 से बिहार जा रहा था किछितौनी बगहा रेल पुल और
पनियहवा पुलिस पिकेट के वीच विपरीत दिशा से आ रही यूपी 14 ए एच 5979 होंडा सिटी कार की टक्कर हो गई।
जिससे बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस पिकेट पर
तैनात सिपाहियों ने मौके पर पहुंच कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुरकहां भिजवाया।
जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर अत्याधिक घायल नरेंद्र सिंह को एक्सरे के लिए
जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया नरेंद्र के बाया हाथ मकान तथा पैर में काफी चोटे आई है
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुरकहां पर तैनात प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि
मरीज की हालत खतरे से बाहर है तथा एक्सरे के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है
Riport : M. Aasif