Police team: 15 हजार का ईनामीया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
police team: कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों तथा
वाछिंत/ वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह मय थाना
कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 265/2023 धारा 376(1),506 भादवि से संबंधित एक
नफर वाछिंत 15,000/- रु0 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त नसरूद्दीन पुत्र हमीद साकिन किदवई नगर छावनी थाना
को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा 15,000/- रु0 का
पुरस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह,
उ0नि0 धर्मदेव चौधरी,का0 रंजित कुमार थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर शामिल रहे।