Police raid : सेक्स रैकेट में शामिल कराने UAE में 50 हजार में बेटी का सौदा, पुलिस ने बचाया, मां और भाई गिरफ्तार
Police raid : महाराष्ट्र में मानव तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है.
पुलिस ने यहां सटीक सूचना के आधार पर ठाणे जिले के भायंदर में छापेमारी के बाद
25 वर्षीय एक महिला को मुक्त कराया है, जिसे कथित तौर पर सेक्स रैकेट में शामिल होने के लिए
संयुक्त अरब अमीरात भेजा जा रहा था. इस मामले में परिवारजनों को ही गिरफ्तार किया गया
है जो पैसे लेकर घर की बेटी का अरब कंट्री में सौदा कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र समेत देश की अन्य जगहों से
मानव तस्करी जैसी खबरें सामने आ रही हैं. पैसे की खातिर लोग
अपनी ही परिवार की लड़की को सेक्स रैकेट में धकेल रहे हैं.
इसी तरह का एक मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले से भी सामने आया है.
यहां के भयंदर में एमबीवीवी पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ निरीक्षक समीर
अहीरराव ने बताया कि महिला की मां और भाई को छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
एनजीओ की सूचना पर पुलिस ने किया खुलासा
उन्होंने कहा, ‘पीड़िता की मां और भाई ने लड़की को संयुक्त अरब में सेक्स रैकेट में शामिल होने के
लिए भेजने के लिए सौदा तय कर 50,000 रुपये लिए थे.
इस मामले की सूचना पुलिस को एक एनजीओ ने सूचना दी थी.
दोनों पर भारतीय दंड संहिता और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत
आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने इस पर कार्रवाइ करते हुए
आरोपी मां और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.