Police raid :सेक्स रैकेट का खुलासा, ग्राहक बनाकर सपा सेंटर भेजा था दरोगा, अन्य शहर से आई थीं लड़कियां
Police raid: वाराणसी में अर्दली बाजार पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे
सेक्स रैकेट का शुक्रवार को भंडाफोड़ किया गया। एसीपी कैंट मनीष शांडिल्य के नेतृत्व में हुई
छापेमारी(Police raid) में दो युवती व एक युवक पकड़े गए। जबकि एक युवक व संचालक भाग निकले।
सेक्स रैकेट का भंडाभोड़ करने के लिए अर्दली बजार पुलिस चौकी के
दरोगा राजकुमार को ग्राहक बनाकर भेजा गया था। पुलिस ने पुष्टि के बाद स्पा सेंटर पर छापा मारा।
गोलघर तिराहा-अर्दली बाजार मार्ग से जुड़ी गली के भीतर एक मकान चल रहे स्पा सेंटर पर
जब पुलिस पहुंची तो एक युवती और सिगरा के छित्तूपुर का प्रीतम सोनकर आपत्तिजनक हाल में मिले।
एक अन्य युवती भी वहां मौजूद थी। सेंटर से शराब की खाली बोतलें, शक्तिवर्धक दवाएं बरामद हुईं।
500 रुपये का बंद हो चुका एक नोट भी मिला। इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने बताया कि
अनौला निवासी संचालक शरद गुप्ता, फरार युवक अनमोल व मकान मालिक संजय की तलाश जारी है।
दोनों युवतियां डेढ़ माह पहले ही लाई गईं थी। वे शहर में किराये पर रहती है। स्पा सेंटर में क्यूआर कोड भी लगा था।
बताया जा रहा है कि पुलिस को सपा सेंटर में सेक्स रैकेट की जानकारी मिली थी।
इसी का पता लगाने के लिए अंडरकवर ऑपरेशन चलाया गया। चौकी के दरोगा को ग्राहक बनाकर भेजा
जिससे की अंदर की जानकारी मिल सके। इसी दौरान वहां से जानकारी मिलते ही
पुलिस ने सपा सेंटर पर छापे मारी की। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्यों की तलाश में जुट गई है। वहीं पुलिस ने तरना में भी छापेमारी की।
वहां मौजूद कर्मियों को हिरासत में लिया लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ा। तरना में हाईटेक पार्लर में भी
एसीपी ने छापेमारी की थी। हालांकि वहां कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला।