Police raid :नेशनल हाईवे-28 पर जिस्म फरोशी के धंधे का हुआ पर्दाफाश
Police raid: कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-28 पर जिस्म फरोशी के धंधे का
पर्दाफाश हुआ है। होटल पर सोमवार की देर शाम पुलिस व प्रशासन ने छापेमारी की। जिसमें आपत्तिजनक सामग्री
समेत एक महिला और दो युवतियां पकड़ी गईं। जिसके बाद प्रशासन ने होटल को सील कर दिया है।
जिस्मफरोशी के कारोबार की चर्चा
जानकारी के मुताबिक, अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल कुशीनगर के आसपास के होटलों में
जिस्मफरोशी के कारोबार की चर्चा होती है। सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने
सोमवार की देर शाम कसया थानाक्षेत्र के बरवां स्थित एक होटल पर छापेमारी की।
इस दौरान एक महिला समेत दो युवतियां पकड़ी गयीं। पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें :Police raid : होटल मालिक के इशारे पर चलता था सेक्स रैकेट,पुलिस को बांग्लादेशी लड़कियों की तलाश
मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने होटल को सील किया। सोमवार की शाम को सीओ कुंदन सिंह,
नायब तहसीलदार शैलेश सिंह व एसएचओ गिरिजेश उपाध्याय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने होटल में छापेमारी
की।हिरासत में ली गई महिला व दो युवतियों से थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।
नायब तहसीलदार शैलेष सिंह की उपस्थित में होटल को सील किया गया।
इस दौरान एसआई संदीप यादव, एसआई विपिन सिंह, महिला
दारोगा अंजली त्रिपाठी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।