police:अवैध बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रेलर को पुलिस ने किया जप्त
बगहा संववाददाता: बगहा पुलिस जिला अंतर्गत लौकरीया थाना की पुलिस ने गुरूवार की रात्रि
छापेमारी कर अवैध बालू खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को जरार से जप्त किया है.
- Advertisement -
- Advertisement -
लौकरीया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया की गुरूवार की रात्रि सूचना मिली कि जरार के पास
अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर पर लोडिंग किया जा रहा है. सूचना के आलोक में
एएसआई रामानंद साह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया तो मौके पर
एक सोनालिका ट्रैक्टर वहां पर पाया.जिसके ट्रेलर पर बालू लदा हुआ था.
पुलिस (police) को देख कर वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रेलर को जप्त कर थाना लाया गया. अज्ञात वाहन स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए
प्रतिवेदन जिला खनन पदाधिकारी को भेजी गई है .खनन पदाधिकारी
के निर्देश मिलने के बाद अग्रसर करवाई किया जाएगा.