Murder: पिता ने 7 महीने की वच्ची को सड़क पर पटक-पटक कर की निर्मम हत्या
Murder: खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर गोनहा के जंगल टोला में एक पिता द्वारा शराव के नशे में धुत होकर अपनी ही 7 महीने की वच्ची को सड़क पर पटक पटक कर निर्मम हत्या कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है
सूचना पर पहुची खड्डा पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम में भेजने के उपरान्त अभियुक्त के पिता को हिरासत में ले लिया है।
बताते चलें कि खड्डा थाना क्षेत्र के रामपुर गोनहा में बीती रात शराब के नशे में धूत होकर विवेक पुत्र लक्षन मूसहर अपनी 7 माह की बच्ची गुंजा को बीच सड़क पर पटक पटक कर मार डालने के वाद घर से फरार हो गया।
सूचना मिलने के वाद सुवह खड्डा थाना के एस एच ओ नीरज कुमार राय ने मौके पर पहुंच कर वच्ची के शव को वरामद कर पोस्टमार्टम में भेजने के वाद अभियुक्त के पिता लक्षन मूसहर को हिरासत में ले लिया।
उक्त संबंध में एस एच ओ खड्डा नीरज कुमार राय का कहना है कि वच्ची के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है अभियुक्त विवेक के फरार हो जाने के कारण उसके पिता लक्षन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।