Murder: तीन साल के बच्चे के सामने ही सनकी प्रेमी ने काट डाली प्रेमिका गर्दन, खेत में शव छोड़कर हुआ फर्रार,जांच में जुटी पुलिस
Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जहां परतापुर के काशी गांव में रविवार देर शाम सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।
गांव निवासी महिला की पड़ोसी युवक ने खेत में गर्दन काट डाली। साथ ही उसका तीन साल का बच्चा फरार हो गया।
उधर सूचना मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। महिला और आरोपी युवक में प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।
घर से बेटे को लेकर मेरठ आने के लिए निकली
परतापुर के काशी गांव निवासी महिला नजराना रविवार शाम को घर से अपने बेटे को लेकर मेरठ आने के लिए निकली थी।
नजराना ने पड़ोसियों से कहा कि वह मायके जा रही है। इसके बाद नजराना परतापुर पहुंची।
नजराना मायके के बजाय परतापुर रेलवे ट्रैक ब्रजबिहार के पास गन्ने के खेतों में शाम को करीब 7 बजे लहूलुहान मिली।
महिला की गर्दन काटी गई थी और बच्चा गायब था। कुछ ग्रामीणों को नजराना खेतों में गर्दन कटी हुई हालत में पड़ी मिली।
पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही एंबुलेंस को बुला लिया गया। नजराना को पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया और यहां प्राथमिक उपचार शुरू कराया गया।
पूछताछ में महिला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक सालिम ने चाकू से गर्दन काट डाली है और बच्चा लेकर भागा है।
सालिम गिरफ्तार, अवैध संबंधों को लेकर जांच
इस मामले में एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि काशी गांव में महिला की पड़ोस में रहने वाले युवक सालिम ने गर्दन काट दी थी।
आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ की जा रही है।30 वर्षीय नजराना का निकाह काशी गांव निवासी निजाम से हुआ था।
दोनों के एक तीन साल का बेटा है। पति निजाम बाहर नौकरी करता है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि नजराना का सालिम से प्रेम प्रसंग है।
किसी बात पर सालिम और नजराना में विवाद हुआ, जिसके बाद नजराना पर कातिलाना हमला किया।
इसके बाद आरोपी नजराना के बेटे को लेकर फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। सालिम से पूछताछ की जा रही है।