Motorcycle accident : दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में बाइक सवार घायल
motorcycle accident: हलिया/मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र के कस्बा में शुक्रवार की दोपहर दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत होने से एक बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।
जबकि दूसरा बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची एंबुलेंस सेवा वाहन 108 के ईएमटी व पायलट ने गंभीर रूप से घायल अधेड़ को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर आये जहां पर चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।
भदोही जनपद के लालानगर निवासी 50 वर्षीय बाइक सवार रमाशंकर अपनी बाइक से कंही जा रहे थे कि जैसे ही लालगंज कस्बे में पहुंचे कि सामने से आ रहे बाइक सवार (motorcycle accident) से आमने-सामने भिड़ंत हो जाने पर बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप घायल हो गया।
जबकि दूसरा बाइक सवार युवक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची एंबुलेंस सेवा वाहन के ईएमटी अरविंद विश्वकर्मा व पायलट प्रदीप पांडेय ने घायल अधेड़ को उपचार के लिए
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर आये जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।