Motorcycle accident:मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर पर हुए दो बाइक की जबरदस्त भीडंत में दो लोगों की मौत,तीन गम्भीर रुप से घायल
motorcycle accident: जनपद कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत लखुआ लखुई गांव के डढहवा टोला निवासी
छोटेलाल पुत्र बृझन 50 वर्ष और करवन पुत्र महंगू 47 वर्ष खड्डा बाजार से शुक्रवार की देर शाम काम करके घर लौट रहे
थे इसी दौरान एक ही बाइक पर बैठकर बंजारी पट्टी की ओर गए खड्डा कस्वे के शास्त्री नगर निवासी
रहीश अंसारी 45 वर्ष, सत्येन्द्र 20 वर्ष एवम् जखिनीया निवासी विकाऊ राजभर की
मोटरसाइकिल से जबरदस्त भीडंत हो गई जिससे पांचों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी तुर्कहां भेजवाया जहां गम्भीर स्थिति देख डाक्टर ने
छोटेलाल, करवन एवं रहीश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पर हालत में सुधार नहीं होते देख चिकित्सक ने छोटेलाल व करवन को
मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।
जिला चिकित्सालय पर कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है।
वहीं लखुआ लखुई गांव में मौत की खबर मिलते ही सन्नाटा पसरा है वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
मृतक करबन का लड़का भी दुर्घटना में घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर
पिता के सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की देर शाम घायल होने के बाद करबन का
लड़का पूर्णमासी 25 वर्ष घायल पिता के लिए कम्बल, कपड़ा आदि लेकर जिला अस्पताल गया था,
देर रात लौटते वक्त खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली के आस-पास बाइक के एक्सीडेंट में उसका पैर फैक्चर हो गया
जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। दो घटनाओं को लेकर घर वालों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है।