molestation: स्कूल जा रही महिला टीचर से छेड़छाड़, लोगों ने मनचले को धुना,और फिर…
molestation: पश्चिमी चंपारण के एक गांव से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है.
राह चलते एक मनचले ने महिला टीचर से न सिर्फ छेड़खानी (molestation) की,
बल्कि उन्हें खेत में खींचने का भी प्रयास किया. ऐन मौके पर ग्रामीणों ने यह देख लिया
और महिला को बचाकर आरोपी को खूब धूना और फिर पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. आरोपी युवक नरकटियागंज का बताया जा रहा है.बिहार में इस
तरह की घटनाएं काफी बढ़ गईं हैं. पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था लगातार लचर होती जा रही है.
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक गांव के स्कूल में पढ़ाने जा रही एक शिक्षिका से
युवक ने छेड़खानी (molestation) की. सुनसान रास्ते में मनचले ने महिला टीचर को पकड़ लिया
और उससे छेड़छाड़ (molestation) करने लगा. वह उसे जबरन गन्ने के खेत में ले जाने लगा.
तभी ग्रामीणों की उसपर नजर पड़ गई. लोग तुरंत वहां पहुंचे और मनचले युवक को पकड़ लिया.
पुलिस कर रही है कार्रवाई
बताया जा रहा है कि युवक नरकटियागंज का रहने वाला है.
लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. मौके पर हंगामा होते देख
आसपास के लोग भी जुट गए और उसे पीटने लगे.
बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और
मनचले को उसके हवाले कर दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इससे पहले पंश्चिमी चंपारण, में ऐसी ही एक और घटना सामने आई थी.
इसमें भी एक कामकाजी महिला पर कुछ लोगों ने कुदृष्टि डाली थी.
महिला रोज इस रास्ते से घर आती-जाती थी. ऐसे में एक दिन कुछ लोग उसे जबरन बाइक पर
बैठाने लगे थे. हालांकि इस मामले में भी लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी
और इस वजह से महिला की अस्मत बच सकी थी. बिहार में लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं.