Molestation: छेड़खानी के विरोध पर दरिंदगी, बीए की छात्रा की पीट-पीटकर हत्या
molestation: गोरखपुर में छेड़खानी का विरोध करने पर बीए की छात्रा के साथ दरिंदगी की गई है। उरुवा क्षेत्र में सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मनबढ़ ने युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसके सिर पर मूसल से भी प्रहार किया। पुलिस ने युवती के चाचा की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या और छेड़खानी (molestation) का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।युवती के चाचा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भतीजी सोमवार की रात में उसका भोजन देने आई थी। उसी समय पड़ोस में रहने वाला श्रवण नशे में धुत होकर आया और भतीजी का हाथ पकड़ लिया। भतीजी के विरोध करने पर श्रवण ने उसके सिर पर लकड़ी के मूसल से प्रहार कर दिया। इससे उसका सिर फट गया।
बकौल युवती के चाचा, वह पैर से दिव्यांग हैं, जब वे पहुंचे तो श्रवण ने उन्हें भी पीटा। इस बीच उन्हें बचाने आई उनकी पत्नी को भी पीटा। शोर मचाने पर जब तक गांव के लोग पहुंचे तब तक श्रवण भाग गया।उधर, घायल युवती को परिवारीजन पीएचसी उरुवा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और फिर वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मेडिकल कालेज में देर रात उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर उरुवा थानाध्यक्ष के अलावा सीओ अजय कुमार सिंह ने गांव में पहुंच कर परिवार के साथ ही गांव के लोगों से घटना के बारे में जानकारी की। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित श्रवण को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बीए की छात्रा थी युवती
युवती उरुवा के उक कालेज से बीए की पढ़ाई कर रही थी। उसके पितागोरखपुर की सब्जी मंडी में मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं।
नाव में छिपा था आरोपी
युवती के सिर पर प्राणघातक प्रहार करने के बाद आरोपी श्रवण गांव के बाहर नदी के किनारे नाव में जाकर छिपा था। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने गांव में खोजबीन शुरू की। पुलिस को देखने के बाद आरोपी भागने लगा तब दबोचा जा सका।
गांव में चर्चा, दिन में विवाद की
गांव में चर्चा है कि आरोपी और युवती के चाचा के बीच दिन में मेड़ छांटने को लेकर विवाद भी हुआ था। हालांकि तहरीर में इस बात का जिक्र नहीं है।
