Molestation: कॉल कर केबिन में बुलाया, दरवाजा बंद कर की छेड़खानी…
molestation: हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने संस्थान के सहायक प्रोफेसर
पर पढ़ाई कराने के बहाने केबिन में बुलाकर छेड़खानी (molestation) करने के आरोप लगाए हैं।
छात्रा की शिकायत पर थाना केयूके में आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया
है। मामले की छानबीन पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुभाष चंद्र को सौंपी गई है।पुलिस ने छात्रा के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज कराए।
पुलिस में दर्ज शिकायत में कैथल जिले की रहने वाली छात्रा ने बताया कि वह केयू में पढ़ाई कर रही है।
सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसके गाइड शिक्षक ने उसे कॉल करके एक टॉपिक पर काम करने के लिए
एक संस्थान में बुलाया था। यहां पहुंचने पर उसके गाइड ने उसे दोबारा कॉल करके अपने केबिन में बुलाया।
वह उसकी केबिन में गई तो वह अकेला ही था फिर वह उससे आर्टिकल लेकर पढ़ने लगा।
आरोपी ने उसे अपनी साइड वाली कुर्सी पर बैठने को कहा और उसे टॉपिक समझाने लगा।
कुछ देर बाद आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी (molestation) शुरू कर दी।
वह उठकर बाहर जाने लगी तो आरोपी ने दरवाजा बंद करके उससे फिर छेड़खानी (molestation) शुरू कर दी।
उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। साथ ही आरोपी ने
उसे जाति बोधक शब्द भी कहे। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
डीएसपी मुख्यालय कर रहे छानबीन
थाना केयूके प्रबंधक देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने छेड़खानी सहित एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया
है। डीएसपी मुख्यालय सुभाष चंद्र मामले की छानबीन कर रहे हैं। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
