Molestation:शादी में डांस कर रहीं लड़कियों के साथ दूसरे समुदाय के युवकों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीट, फिर..
molestation: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक दलित परिवार के शादी समारोह में डांस कर रहीं
युवतियों के साथ दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विरोध करने पर जातिसूचक गाली और
लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये घटना नानौता थाना क्षेत्र का है। देहात पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने बताया कि नानौता थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव
के श्रीपाल की चचेरी बहन रीतू की बारात में वर और वधू पक्ष की लड़कियां डांस कर रहीं थीं।
इस दौरान गांव के ही तालिब, मारूफ, उस्मान और शोएब बारात में डांस कर रही लड़कियों के साथ
कथिक तौर पर छेड़छाड़ (molestation) करने लगे। पुलिस को मिली तहरीर में बताया कि गया कि
जब इसका विरोध किया गया तो आरोपियों ने जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डंडे से पीटने लगे।
पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति निवारण अधिनियम समेत
संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर सोमवार को मारूफ और
उस्मान को गिरफ्तार कर लिया और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
