Molestation:भेजता अश्लील मैसेज, नंबर बदल-बदलकर करता फोन,अवसाद में चली गई लड़की
molestation: राजधानी लखनऊ के इन्दिरानगर कोतवाली में युवती ने अंजान नम्बर से फोन कर अभद्रता किए
जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी तीन महीने में कई नम्बर बदल कर फोन करते हुए
फोटो देने का दबाव बना रहा है। वहीं, आशियाना कोतवाली में महिला ने
दबंगों के खिलाफ अभद्रता करने की एफआईआर दर्ज कराई है।
तकरोही निवासी युवती के मुताबिक कई दिनों से उसे अंजान व्यक्ति कॉल कर रहा है।
एक नम्बर ब्लॉक करने पर आरोपी नए नम्बर से फोन करता है।
साथ ही आपत्तिजनक शब्द लिख कर मैसेज भी भेज रहा है। पीड़िता के विरोध दर्ज कराने पर आरोपी ने व्हाटसएप पर
अभद्र वीडियो और फोटो भी भेजे हैं। साथ ही युवती पर भी फोटो देने का दबाव डाल रहा है।
आरोपी की हरकतों की वजह से पीड़िता मानसिक अवसाद में है।
शुक्रवार को युवती ने इन्दिरानगर कोतवाली पहुंच कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लिया गया है।
पीड़िता के दिए कई नम्बर बंद है। वहीं, अन्य नम्बरों की डिटेल पुलिस खंगाल रही है।
इसके अलावा आशियाना निवासी महिला ने भी मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने वर्ष 2015 में एक प्लॉट शारदा नगर
के भदरुख में खरीदा था। आरोप है कि प्लॉट पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं।
इस बात का पता चलने पर पीड़िता प्लॉट की देखरेख करने के लिए गई थी।
तभी एक युवक अभद्र हरकत (molestation) करने लगा। विरोध करने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।
