Molestation:अपने बहन के घर से लौट रही युवती से दुर्व्यवहार,मारपीट
Molestation: स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती के साथ ना सिर्फ दुर्व्यवहार किया गया बल्कि पूछ ताज करने गये परिजनों से मारपीट भी की गयी है। मामले के संज्ञान में पुलिस आरोपियों के तलाश में हैं।
पुलिस को दिए तहरीर में युवती के मां ने बताया कि मेरी लड़की अपने बहन के घर से मंगलवार को वापस घर आ रही थी इसी बीच तरयासुकण्ठ सुनसान रास्ते पर गांव निवासी ने गन्ने के खेत में खींच ले गया
- Advertisement -
- Advertisement -
और जोर जबरदस्ती करने लगा आवाज सुन राहगीरों ने बीच बचाव किया तो अभियुक्त फरार हो गया।
युवती ने घर पहुंच मामले का संज्ञान परिजनों को दिया तो पूछने गये परिजनों से भी मारपीट की गयी व पीड़िता के घर भी पहुंच मारपीट की गयी।
मामले में थानाध्यक्ष तरयासुजान रामप्रकाश सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया है पुलिस अभियुक्तों के तलाश में हैं।