Molestation:घर में घुसकर लड़की से छेड़खानी, विरोध पर फोटो खींची और कर दी वायरल
Molestation: लखनऊ के निगोहां में शोहदे ने घर में घुस कर युवती के साथ छेड़छाड़ की।
विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता की फोटो खींच ली। जिन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।
पीड़िता ने बुधवार को शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बा निवासी युवती के अनुसार मंगलवार रात वह घर में सो रही थी।
उसी दौरान देवसिंहखेड़ा निवासी संजय यादव दीवार फांद कर आ गया।
खटपट की आवाज होने पर युवती की नींद खुल गई। संजय को कमरे में देख पीड़िता ने शोर मचाने का प्रयास किया।
जिस पर आरोपी छेड़खानी (Molestation) करने लगा। आरोपी ने मोबाइल से फोटो खींची थी।
जिसका विरोध करते हुए युवती ने शोर मचा दिया। हल्ला होने पर पिता और भाई मदद के लिए दौड़ पड़े।
बचने के लिए संजय असलहा लहराते हुए भाग निकला। बुधवार सुबह युवती को साथ लेकर
परिवार वाले निगोहां थाने पहुंचे और संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
परिवार का आरोप है कि संजय ने युवती की फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड की है।
