Lovers:जिसे युवक फोन पर करती रही बात,अब निकली लड़की,अब शादी पर अड़ी
Lovers: बहराइच की एक युवती ने प्रयागराज की अपनी फोन फ्रेंड सहेली से शादी करने की बात कहकर
खलबली मचा दी है। लड़की कह रही है कि वह अपनी सहेली से ही शादी करेगी नहीं तो मर जाएगी।
फाफामऊ थाने में शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक इस मामले को लेकर पंचायत चली
लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। पुलिस भी परेशान है और युवती के परिजनों के बारे में पता लगा रही है।
प्रयागराज के फाफामऊ में रहने वाली की एक युवती बीए की पढ़ाई के बाद प्राइवेट नौकरी करती है।
करीब छह महीने पहले उसके पास एक अंजान कॉल आई।
यह भी पढ़ें :-Lovers:पुराने प्रेमी से छिपकर नए ब्वॉयफ्रेंड से बनाने लगी संबंध, खबर लगी तो…
फोन करने वाले से उसकी दोस्ती हो गई और दोनों बातचीत करने लगे।
फाफामऊ की युवती फोन पर बातचीत करने वाले को लड़का
समझ रही थी। उसकी फोटो से भी युवती नहीं समझ पाई।
फोन पर ही उनकी प्रेम कहानी चल रही थी। प्यार परवान चढ़ा तो युवती से मिलने
बहराइच की युवती उसके घर पहुंच गई। छोटे बाल और लड़कों की पोशाक देख युवती के घरवाले हैरान रह गए।
वहीं उसकी सहेली सच्चाई जानकार स्तब्ध रह गई। जिसे वह प्रेमी समझ रही थी
कि वह लड़की निकली। घर वालों ने उसे वापस जाने को बोल दिया।
इस पर बहराइच से पहुंची युवती परेशान हो गई। वह वापस नहीं गई।
शांतिपुरम में ही रात बिताई। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को वह शांतिपुरम में अकेली थी।
इस दौरान कार सवार युवकों ने उसे देखकर कुछ गलत हरकत करने की कोशिश की तो किसी राहगीर ने
पुलिस को एक्स पर मैसेज कर दिया। फाफामऊ पुलिस रात में ही वहां पहुंच गई।
शुक्रवार को पूछताछ में युवती ने अपनी आपबीती सुनाई। दोपहर में फाफामऊ में रहने वाली
उसकी सहेली और परिजनों को थाने बुलाया गया। सहेली ने कहा कि वह साथ नहीं रहेगी।
जबकि बहराइच की युवती का कहना था कि वह इसी से शादी करना चाहती है।
पुलिस को बहराइच की युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है
कि उसके मां-बाप नहीं है। पुलिस का कहना है कि युवती के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।