lovers: शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, पीछे-पीछे पहुंच गया परिवार, युवक को पीटा, फिर…
lovers: बांदा में प्रेमी विवाह की जिद पर अड़ी युवती के परिजनों ने खौफनाक वारदात को
अंजाम दिया है। प्रेमी के घर भागी प्रेमिका को पकड़ने के लिए
परिवार वाले युवक के घर पहुंच गए। वहां दोनों की शादी कराने का आश्वासन दिया।
दोनों की शादी कराने के लिए खत्री पहाड़ बुला लिया। यहां प्रेमी को बंधक बना लिया।
उसके हाथ-पैर बांधकर जमकर पीटा। उसने मौका पाकर भागने की कोशिश की तो गोली मार दी।
पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने प्रेमिका के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है।
शहर के छाबी तालाब मोहल्ला निवासी रवि निषाद की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने
वाली युवती से काफी समय से दोस्ती है। दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
इस पर युवती घर से 10 हजार रुपए और कुछ जेवर लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमिका ने घर
से भागने और शादी का दबाव बनाया लेकिन रवि ने कहीं और जाने से मना कर दिया।
इस बीच, खबर पाकर युवती के परिजन रवि के घर पहुंच गए और खत्री पहाड़ में दोनों की शादी
करवाने के लिए कहा। इस पर रवि प्रेमिका को लेकर खत्री पहाड़ पहुंच गया।
वहां पहले से मौजूद कुछ परिजन युवती को जबरन घर चले गए,
जबकि प्रेमिका के पिता व भाई रवि को बाइक पर बैठाकर जमवारा गांव ले गए।
यहां उसके हाथ-पैर बांधकर गेहूं के खेत में डाल लाठियों से पीटकर बेदम कर दिया।
वह चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन कोई मदद को नहीं आया। इसी बीच मौका पाकर रवि ने भागने
की कोशिश की तो पिता ने बंदूक से उस पर गोली चला दी।
गोली उसके हाथ में लगी जिससे वह लहूलुहान हो गया।
किसी ने फोन पर सूचना दी तो पुलिस पहुंच गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
गोली से घायल होने की खबर पाकर प्रेमिका उससे मिलने जिला अस्पताल पहुंची।
यहां से पुलिस ने उसे महिला थाने भेज दिया। नरैनी सीओ नितिन कुमार ने बताया कि
युवती के पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।