lovers: मां की ममता को रौंद गई जिस्म की भूख… अवैध संबंधों के लिए करा दिया अपने मासूम बेटे का कत्ल
lovers: कलियुगी मां ने प्रेमी और देवर के साथ मिलकर अपने ही 8 साल के मासूम बच्चे को मौत के
घाट उतार दिया। बच्चे का कसूर इतना था कि उसने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते हुए
आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। बादलपुर कोतवाली पुलिस ने
आरोपी मां समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है।
डीसीपी सेंट्रल जोन अनिल कुमार यादव ने बताया कि मूलरूप से उत्तर प्रदेश के संभल निवासी कल्याण सिंह
अपने परिवार के साथ जोनसमाना गांव में किराये पर रहता है। वह गांव में खेत बटाई पर लेकर
सब्जियां उगाकर उन्हें बेचने का काम करता है। दो जुलाई को कल्याण का
8 साल का बेटा अंकित संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।
कई दिन तक खोजबीन करने के बाद जब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो कल्याण ने बादलपुर थाने में
पांच जुलाई को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
डीसीपी ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
इस दौरान पुलिस को 7 जुलाई को बच्चे का शव संभल में मिलने की जानकारी मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू
की तो अहम सुराग हाथ लगे, जिनके आधार पर अंकित की मां भूरी से कड़ाई से पूछताछ की गई।
भूरी ने बताया कि अंकित उससे मिलने के लिए संभल पहुंच गया था। अंकित ने उसे उसके प्रेमी ओमपाल के
साथ अवैध संबंध बनाते हुए आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उसे और ओमपाल को डर था कि अंकित कहीं
कल्याण के सामने उनका भंडाफोड़ न कर दे, इसलिए उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची गई।
साजिश के तहत भूरी ने अपने प्रेमी (lovers) ओमपाल, देवर मानक और एक अन्य रिश्तेदार अमर सिंह के साथ
मिलकर अंकित की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक
दिया। संभल में बच्चे का शव मिला तो उसकी पहचान करवाई गई।
हत्यारोपी चार लोग गिरफ्तार
पुलिस ने संभल में शव की शिनाख्त कर मामले की जांच शुरू की।
इसके बाद बच्चे की मां भूरी, प्रेमी ओमपाल, देवर मानक और एक रिश्तेदार अमर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपियों ने मासूम अंकित की हत्या करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
पुलिस के मुताबिक, भूरी ने पहले बच्चे के चाचा मानक से उसकी हत्या करने के लिए कहा था, लेकिन मानक ने ऐसा
करने मना कर दिया था। इसके बाद महिला ने प्रेमी (lovers) के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्या की।
दवाई बताकर मासूम को जहर पिलाया
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला भूरी ने दवाई बताकर अपने बेटे को जहर पिलाया था।
हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे जंगल में ले गए और वहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, कुछ दिनों पहले अंकित ने मां के अवैध संबंध का विरोध भी किया था।
उसने प्रेमी के घर में तोड़फोड़ की थी। महिला का प्रेमी (lovers) आरोपी
ओमपाल रेलवे में की मेन की नौकरी करता है। दो साल बाद उसका रिटायरमेंट है।