lovers: पति-पत्नी और वो का हाईवोल्टेज ड्रामा! युवक बोला- प्रेमिका-बीवी को रखूंगा साथ, पत्नी इस जिद पर अड़ी
lovers: मैनपुरी के कुरावली में मोहल्ला घनराजपुर में शनिवार को युवक की पत्नी और प्रेमिका के बीच
हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। युवक दोनों को साथ रखने की बात कह रहा था तो पत्नी,
प्रेमिका के साथ पति को बांटने के लिए राजी नहीं थी। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति के साथ प्रेमिका के
विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई एसडीएम कोर्ट भेज दिया। जनपद कन्नौज के थाना विशुनगण निवासी विवाहिता रेखा
पुत्री घासीराम की शादी 26 अप्रैल 2012 को सुधीर पुत्र संपत लाल
निवासी घरनाजपुर के साथ हुई थी। सुधीर दिल्ली में रहकर नौकरी करता था।
शादी के बाद वह पत्नी रेखा को साथ ले गया और कुछ दिन बाद ही वापस घर छोड़ गया।
इसी बीच रेखा ने एक पुत्री और एक पुत्र को जन्म दिया। आरोप है
कि उसके पति सुधीर के रजनी पत्नी आदेश निवासी गुलावठी बुलंदशहर से भी संबंध थे।
रजनी के पति आदेश कुमार की 2010 में मृत्यु हो गई थी। वह ढाई वर्ष व छह माह के दोनों पुत्रों को छोड़ सुधीर के
साथ रहने लगी थी। कुछ समय बाद परिजनों ने रजनी की दूसरी शादी खुर्जा निवासी संजय से कर दी,
जहां वह कुछ दिन रहने के बाद फिर से सुधीर के संपर्क में आ गई। तब से वह लगातार सुधीर के साथ रह रही है।
पति और प्रेमिका ने पत्नी को मारा-पीटा
शनिवार को थाने में रेखा ने तहरीर देते हुए बताया उसका पति अपने साथ
अपनी प्रेमिका (lovers) रजनी पुत्री नानक चंद निवासी ग्राम जटपुरा थाना शिकारपुर जनपद बुलंदशहर को घर ले आया।
विवाहिता रेखा सहित परिजनों ने विरोध किया तो सुधीर और उसकी प्रेमिका ने मिलकर रेखा से मारपीट की।
पुलिस रेखा और रजनी सहित उनके परिजनों को थाने बुलाकर समस्या का निराकरण करने की पुरजोर कोशिश
की। लेकिन प्रेमिका सुधीर का साथ न छोड़ने की रट लगाए रही। मामले में समझाइश की कोशिश जारी है।
युवक दोनों को रखना चाहता था साथ
पति सुधीर ने पत्नी रेखा और प्रेमिका रजनी दोनों का खर्च उठाने और दोनों को ही रखने की बात कही।
इसके बावजूद विवाहिता रेखा ने प्रेमिका रजनी के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया।
इसके बाद मामला और उलझ गया। तीन घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद भी
पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई। आखिरकार पुलिस ने पति सुधीर तथा
प्रेमिका (lovers) रजनी को गिरफ्तार कर शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई की है।