lovers: शादी के 48 घंटों के बाद प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंच गया प्रेमी ऐसी खातिरदारी हुई कि उतर गया इश्क का भूत
lovers: उभांव थाना के बभनौली गांव में शादी के 48 घंटे बाद ही दुल्हन से मिलने उसका प्रेमी पहुंच
गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी।
घटना सोमवार की रात की है। गांव में शादी के बाद दुलहन अपने ससुराल आई थी,
परिजनों में खुशी व्याप्त था। इस बीच उसके प्रेमी ने गांव में फिल्मी स्टाइल में बाइक से इंट्री की
और दुल्हन बनी प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया।
जिसके बाद प्रेमी की ऐसी खातिरदारी हुई कि सर चढ़ कर बोल रहा उसका प्रेम का नशा तुरंत उतर
गया। दुलहन ने भी मामले में चुप्पी साध ली। गांव में प्रेमी के इंट्री से परिजनों और गांव में तनाव
व्याप्त हो गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।सूचना मिलते ही
पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों की शिकायत पर प्रेमी (lovers) को
पुलिस थाने ले गई। इस दौरान पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
